KBC में बिग बी ने पूछा- क्या करिएगा जीती धनराशि का? कंटेस्टेंट का ये जवाब सुन हुए हैरान

By: Pinki Tue, 27 Oct 2020 09:42:01

KBC में बिग बी ने पूछा- क्या करिएगा जीती धनराशि का? कंटेस्टेंट का ये जवाब सुन हुए हैरान

टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati 12)' में अब तक कई प्रतिभागी लाखों रुपए जीतकर जा चुके हैं। खेल के दौरान प्रतिभागी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से गुफ्तगू करते हैं और अपने विचार रखते हैं। बिग बी का भी रिवाज है कि वे हर कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि अगर आप यहां से धनराशि जीत कर जाते है तो क्या करिएगा? इसके बाद कंटेस्टेंट्स बड़े ही रोचक जवाब देते है जिनको सुनकर अमिताभ बच्चन भी चकित रह जाते है। ऐसा ही कुछ हुआ सोमवार के एपिसोड में। सोमवार को केबीसी के एपिसोड में गुजरखेड़ा, मध्य प्रदेश के कौशलेंद्र सिंह तोमर पहुंचे। उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। अमिताभ बच्चन ने कौशलेंद्र सिंह तोमर से पूछा कि आप जो भी धनराशी यहां से जीत कर जाएंगे उसका क्या करेंगे तो उनका जवाब सुन खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए।

अमिताभ बच्चन के सवाल का जवाब देते हुए कौशलेंद्र ने कहा कि वे इन पैसों से सबसे पहले तो अपनी पत्नी की प्लास्टिक सर्जरी कराएंगे। ये जवाब सुनते ही अमिताभ बच्चन चकित रह गए। उन्होंने इसका कारण पूछा तो कौशलेंद्र ने बताया कि 15 साल से वे एक ही चेहरा देख रहे हैं इसलिए वे प्लास्टिक सर्जरी के जरिए अपनी पत्नी का चेहरा बदलना चाहेंगे ताकि कुछ नयापन लगे। इसपर अमिताभ तुरंत कंटेस्टेंट की पत्नी से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं और ऐसा कभी भी मत कराइएगा क्योंकि प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद चेहरा एकदम खराब हो जाता है।

इसपर कौशलेंद्र की पत्नी हामी भरती हैं और कौशलेंद्र भी कहते हैं कि वे ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेंगे। वे केवल मजाक कर रहे थे। बता दें कि कौशलेंद्र सिंह तोमर की किस्मत ने ज्यादा लंबे वक्त तक उनका साथ नहीं दिया और उन्हें आंठवें प्रश्न पर ही खेल को क्विट करना पड़ा। वे 40 हजार रुपए ही जीत सके। बिग बी ने कैशलेंद्र से 80 हजार रुपए के लिए आंठवें प्रश्न पूछा जिसका जवाब वो नहीं दे सके। इसी वजह से उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला किला और वह 40 हजार लेकर ही घर गए। उन्होंने अपनी तीनों लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया था। आइए जानते हैं कि बिग बी ने उनसे आठवां सवाल क्या पूछाा था।

ये था आठवां सवाल :

’द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस, 1857’ नामक पुस्तक के लेखक इनमें से कौन थे?

A- विन्सटन चर्चिल

B- जवाहरलाल नेहरू

C- विनायक दामोदर सावरकर

D- रवींद्रनाथ टैगोर

इसका सही उत्तर है C- विनायक दामोदर सावरकर

आपको बता दें कि इस सवाल के जवाब में कैशलेंद्र सिंह तोमर के कंफ्यूज थे। इसके लिए उन्होंने 3 लाइफलाइन लीं मगर तीनों वेस्ट गईं। सही उत्तर पता न होने के कारण के कारण उन्होंने क्विट कर देना ही बेहतर समझा। क्विट करने के बाद कौशलेंद्र ने विन्सटन चर्चिल कहा था, जो कि गलत जवाब था।

ये भी पढ़े :

# 48 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी मंदिरा बेदी, घर आई नन्ही परी

# 'कुछ कुछ होता है' का छोटा सरदार हुआ जवान, करने जा रहा है शादी, डेलना श्रॉफ होगी दुल्हनियां

# बेहद हॉट है 'मिर्जापुर 2' में मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी का रोल नीभाने वाली ये एक्ट्रेस, देखे तस्वीरें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com